सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन सभी पर अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप है।
आई एंड बी मिनिस्टर एल मुरुगन ने लोकसभा में शिवसेना-यूबीटी मेंबर अनिल देसाई के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, इस साल भारत में अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है.
इस कार्रवाई के तहत 19 वेबसाइटों, 10 मोबाइल ऐप्स (7 गूगल प्ले स्टोर और 3 एप्पल स्टोर पर) और 57 संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बंद कर दिया गया, ताकि भारत में सार्वजनिक पहुंच को प्रतिबंधित किया जा सके.
*List of 18 OTT Apps Banned in India:*
Dream Files
Xtramood
Nuefliks
MoodX
Mozflix
Voovi
Yessma
Uncut Adda
Trick Flicks
X Prime
Neon X VIP
Fugi
Besharams
Hunters
Rabbit
Hot Shots VIP
Chikooflix
Prime Play